सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद कुमेदान टोला- भरौली के महुआडीह बांध स्थित आम के बगीचे से अज्ञात युवक की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसका सफल उद्भेदन कर खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात शव की पहचान बसनहीं थाना क्षेत्र के मरिया वार्ड नंबर 4 निवासी विजय कुमार सक्सेना के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ही सूचना मिलने के उपरांत थाना अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर घटनास्थल पर घटना की जांच के लिए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम एवं थाना अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर द्वारा घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा छापेमारी के उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त सौरभ पासवान को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर यह बात सामने आई की मृतक हिमांशु कुमार द्वारा सौरभ कुमार के ऊपर पूर्व मे जानलेवा हमला किया गया था।उक्त हमले को लेकर पूर्व में बसनही थाना में 15 मई को आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। इसी पुरानी दुश्मनी के कारण हिमांशु कुमार से बदला लेने के लिए सौरभ कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था।
इस घटना में शामिल सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस टीम में सिमरी बख्तियारपुर थाना के सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी तथा सुशील कुमार सिंह सहित शामिल थे।