सहरसा/अजय कुमार : बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को सहरसा स्टेडियम में दो दिवसीय कोशी महोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर सदर विधायक डॉ आलोक रंजन, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह,प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी, जिलाधिकारी वैभव चौधरी एडीएम ज्योति कुमार,उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आगत अतिथियों को पाग चादर देकर सम्मानित किया।वही स्वरांजलि के कलाकारों ने स्वागत गीत एवं होली गीत एवं नृत्य के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी ने कहा कि यह कोशी महोत्सव तीनों जिला का कार्यक्रम है।जिसमे तीनों जिलों के कलाकार अपना प्रदर्शन करेंगे।
जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि कोशी की भूमि सांस्कृतिक धरोहर की भूमि है। कोसी मैया की कृपा से धन-धान्य एवं संस्कृति से परिपूर्ण है। वैदिक काल से ही अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है।महिषी विधायक गुंजेश्वर शाह ने कहा कि कोसी की धरती विद्वानों की धरती है। यहां एक से बढ़कर एक विख्यात गायक हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के कारण इस महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो सका। अगले वर्ष से धूमधाम से आयोजित कराए जाने का उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया। वहीं डॉक्टर आलोक रंजन ने कहा कि कोसी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कोसी पूरे राज्य में समृद्ध स्थान रखता है।महोत्सव के रूप में विरासत व संस्कृति को कायम रखने के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार चुनाव के कारण इसका व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो सका।
उन्होंने कोसी महोत्सव के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।एडीएम ज्योति कुमार ने बताया के आज के कार्यक्रम में महालक्ष्मी कुमारी, चंदन मुखिया, शंकर पासवान, स्वीट डांस एकेडमी, भावना कुमारी, प्रिया दास,रियाली दास सहित अन्य कलाकारों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, बैंक ऑफ़ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बिहार शिक्षा परियोजना, जिला कल्याण कार्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना, जिला बाल संरक्षण इकाई, नगर निगम, जिला बचत कार्यालय, कृषि प्रौद्योगिकी एवं अभियंत्रण विभाग के द्वारा आकर्षक स्टाल लगाए गए थे।