पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH प्रखंड में पिछले एक माह से आयी भीषण बाढ को लेकर तथा खासकर इससे महिलाओं को शौचालय में हो रही परेशानी को लेकर विधायक शंकर सिंह ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में चलंत शौचालय की मांग की थी। इसी को लेकर क्षेत्र में चलंत शौचालय पहुंच गया है तथा इससे बाढ प्रभावित पीडित लोग लाभान्वित होने लगे हैं। पीडितों ने इसके लिए विधायक शंकर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है। यह बता दें कि विधायक शंकर सिंह 30 अगस्त को डीएम से मिलकर बाढ पीडितों के लिए चलंत शौचालय, बाढ राहत, किसानों की फसल क्षति मुआवजा सहित अनेक मांगें रखी थीं। बाढ से प्रभावित किसानों की फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए डीएम ने तत्काल प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सर्वे करने का आदेश दे दिया था। यहां फसल क्षति का आकलन हो रहा है।
जबकि अब बाढ प्रभावित क्षेत्र में शौचालय में हो रही परेशानी को देखते हुए यहां अब चलंत शौचालय पहुंच गया है। मौके पर विधायक शंकर सिंह ने बताया कि वे अभी पटना में हैं। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री से मिलने का समय था, परंतु उनकी व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो पायी है। 3 सितंबर को मुलाकात होने की आशा है। वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उनके सामने अपील करेंगे। खासकर डिग्री काॅलेज की मांग को प्रमुखता से एकबार फिर से रखेंगे। आशा है मुख्यमंत्री जी उनके आग्रह को स्वीकार करेंगे। अभी उनके प्रयास से क्षेत्र में सडक, कलाभवन, कब्रिस्तान आदि के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की ऐसी गति हो कि इसकी चमक पूरे देश में दिखे।