पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: SHANKAR SINGH प्रखंड में डिग्री काॅलेज की स्थापना को लेकर विधायक शंकर सिंह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिले तथा क्षेत्र में डिग्री काॅलेज खोलने के लिए अपील की। मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि इसके लिए वे पहल करेंगे। मौके पर विधायक शंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि उनका क्षेत्र काफी पिछडा है तथा आजादी के बाद से अबतक यहां डिग्री काॅलेज की स्थापना नहीं हो पाई है, जिससे इंटर के बाद बच्चों की पढाई लगभग बंद-सी हो जाती है। यहां लगभग दो दर्जन विद्यालयों में इंटर तक की पढाई होती है। इन विद्यालयों से हजारो बच्चे इंटर पास करते हैं तथा डिग्री काॅलेज नहीं होने के कारण तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण उनकी पढाई बंद हो जाती है।
खासकर बच्चियों की पढाई बंद ही हो जाती है। उनका विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा, भागलपुर एवं कटिहार जिलों को छूता है। इनकी दूरी काफी है तथा पिछडा क्षेत्र होने के कारण बच्चे बाहर जाकर पढ नही पाते हैं। उन्होंने कहा कि डिग्री काॅलेज को लेकर पूर्व में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस संबंध में मिले थे तथा वहां से भी आश्वासन मिला था। शिक्षा मंत्री द्वारा भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री भी इसकी स्थापना के लिए बोले हैं। संभावना है कि बहुत जल्द उनके विधानसभा क्षेत्र में डिग्री काॅलेज की स्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर जदयू एमएलसी संजय कुमार सिंह, आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी चंदन सिंह मौजूद थे।