पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Shankar Singh विधायक शंकर सिंह ने रुपौली से मोहनपुर होते हुए लालगंज तक सड़क निर्माण पूरा को लेकर पहल की है। इसके लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं पूर्णिया के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर इसका निर्माण पूरा करने की अपील की है। विधायक शंकर सिंह ने कहा कि वे पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह से जाकर मुलाकात की है।
उन्हें पत्र के माध्यम से तथा मौखिक रूप से इस सडक के निर्माण पूरा नहीं होने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इसके लिए बहुत जल्द पहल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पूर्णिया से भी इस सडक के अधूरा रहने से इस बाढ प्रभावित सडक से जूडे गाँव के लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया तथा पत्र के माध्यम से भी इस सडक के निर्माण पूर्ण करने की दिशा में पहल करने की अपील की है।
उन्होंने भी आश्वासन दिय है कि वे जल्द इस सडक के निर्माण पूरा करने को लेकर कदम उठाएंगे। विधायक ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र को विकसित देखना चाहते हैं। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। रूपौली मोहनपुर, लालगंज सडक के निर्माण पूरा होने को लेकर वे कोई कसर उठा नहीं रखेंगे।