पूर्णिया/रूपौली/ अभय कुमार सिंह : रूपौली पुलिस को बडी सफलता मिली है तथा उसने तस्करी के लिए ले जा रहे 15 किलो गांजा के साथ छः गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुरसेला से बनमनखी जा रहे शानू बस में तस्करों द्वारा गांजा की बडी खेप ले जाई जा रही है ।
तत्काल उनके द्वारा थाना चैक पर ही चेकिंग शुरू कर दी गई । तभी सामने से आ रही शानू बस को रूकवाया गया तथा उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान सात बैग में गांजा बरामद हुई । इस दौरान शक के आधार पर दो महिला, एक किशोर एवं चार पुरूश को हिरासत में लिया गया है ।
इनके पास से तलाशी के दौरान बंगाल की ओर से आनेवाली ट्रेन की टिकट मिली, जबकि एक महिला के पास अन्य जगह की टिकट मिली । पकडे गए तस्करों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के सभी तस्कर हैं, इनमें मास्टर माइंड पीके सिंह, बिजली देवी, रीतेश कुमार, अनिल कुमार, एक किशोर एवं संगीता कुमारी हिरासत में ली गई हैं । संगीता कुमारी शक के आधार पर पकडी गई हैं । उनके अनुसार वह नारायणपुर से अपने मैके दमगडा धमदाहा जा रही थीं, उसके बैग के नीचे गांजा रखा हुआ था, इसके आधार पर उन्हें पकडा गया है, वह बिल्कुल निर्दोष हैं ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मो अमजद आलम ने बताया कि महिला के बारे में पता किया जा रहा है, उसे विरूद्ध अगर साक्ष्य नहीं मिले तो उसे छोड दिया जाएगा । इस छापेमारी में थानाध्यक्ष मो अमजद अली, एसआई सुशमा कुमारी, एएसआई अनिकेत पांडे सहित अनेक पुलिसबल षामिल थे ।