सहरसा/अजय कुमार : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव में लोगों को जागरूक करने के लिए कलाकारों द्वारा नाटकीय रूप से जिले में मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है।जिसमें मनोकामना पटना के रंगकर्मियों द्वारा प्रखंड के महादलित टोला में लोगों को अधिक से अधिक वोट करने के लिए गीत संगीत व नाटक की प्रस्तुति की जा रही है।
रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से बताया कि लोग जितना अधिक से अधिक वोट करेंगे लोकतंत्र उतना अधिक मजबूत होगा।लोकतंत्र की वजह से ही संभव है की जनता की चुनी हुई सरकार शासन करती है। खुद जागरूक बने और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।
मेरे एक वोट से क्या होगा ये सोचना गलत है। लोगों को राजनैतिक कार्यकर्ता द्वारा तरह-तरह का प्रलोभन देकर वोटर को लुभाते हैं। ऐसे में वोटर द्वारा सही प्रतिनिधि का चयन नहीं हो पाता है। रंगकर्मियों ने जाति धर्म से उपर उठकर अपने विवेक से मतदान करने की अपील की।