पूर्णिया: पूर्णिया में रूपौली के उप चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमा गहमी चरम पर है। एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बड़े-बड़े नेता लगातार रुपौली का भ्रमण कर रहे हैं। यहां पर खास कर तीन प्रत्याशियों शंकर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी तथा कलाधर मंडल एनडीए के प्रत्याशी एवं बीमा भारती इंडिया गठबंधन राजद की प्रत्याशी है। कड़ी टक्कर चल रही है। बीमा भारती के पक्ष में चुनाव करने आए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज रुपौली के भवानीपुर हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महंगाई घटाना है तो इंडिया गठबंधन को वोट दें। हर खाने वाले सामान से लेकर गैस तक के दाम बढ़े हुए हैं। नौकरी का वादा किया था, जब हम थे तो तुरंत नौकरी दिया और आज के लोग नौकरी देने से भाग रहे हैं। बिहार में भी नीतीश जी हैं और केंद्र में भी नीतीश जी हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते हैं?
आज इंडिया गठबंधन की सरकार बनती तो हम लोग 5 किलो अनाज नहीं 10 किलो अनाज देते और साथ में नौकरी भी देते। उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देखिए 19 दिन में 13 पुल अभी तक गिर चुके हैं और कितने पुल गिरेंगे कहना मुश्किल है। भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीमा भारती ने त्याग किया है, अगर यह भी चाहती तो जाकर दूसरे पाले में बैठ जाती परंतु इन्होंने ऐसा नहीं किया। बीमा भारती मेरी बहन है। इनको आप अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं नहीं जानता था की राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी की बेटे पर चली आएगी और बेटे को केस में फंसा दिया जाएगा। आप जनता जनार्दन का आशीर्वाद इन्हें मिले और दो नंबर पर इन्हें वोट देकर विजयी बनाएं, जिससे समाजवाद की जीत हो। लालू जी ने भी आप लोगों के नाम से संदेश भेजा है कि आप लोग अपनी बहन बेटी बीमा भारती को जिताकर मुझे कृतार्थ करें।