सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक युवा की मौत की दुखद घटना सामने आई है। 23 वर्षीय सुजीत कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में घटित हुई। सुजीत के पिता नंदलाल राम का कहना है कि उनका बेटा अपनी पत्नी बबीता से फोन पर विवाद के बाद ही यह कदम उठाया। हालांकि, बबीता इस बात से इनकार करती हैं और कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि सुजीत ने आत्महत्या क्यों की। विवाद की यह अलग-अलग कहानी परिवार में गहरी दरारों को उजागर करती है।
सुजीत के पिता का आरोप है कि उनके बेटे और बहू के बीच कुछ गंभीर विवाद चल रहा था, जिसका नतीजा यह दुखद घटना रही। दूसरी ओर, बबीता का मानना है कि उनके पति की हत्या हुई है और इसके पीछे कोई और ही वजह हो सकती है। यह आशंका इसलिए भी है क्योंकि सुजीत के पिता के मुताबिक, वह अपनी पत्नी और बेटी से अलग रहता था। इस पूरे मामले में परिवार के अंदरूनी विवादों और आपसी मतभेदों की गहरी छाया नजर आती है। ऐसे समय में, यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच करे और सच्चाई को सामने लाए। फिलहाल पुलिस ने सुजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया है कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस संदिग्ध मौत की जांच पहले से ही शुरू हो चुकी है।