अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): अररिया में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 75वां वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। वही, शुभारंभ अररिया जिला में खेल भवन में आयोजित एक समारोह से किया गया। वही, खेल भवन परिसर में अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अररिया वन प्रमंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी मेधा यादव, एसपी अमित रंजन, डीपीएम जीविका दीदी, राहुल कुमार, त्रिलोकनाथ झा, अररिया एवं फारबिसगंज के वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी, वनकर्मी समेत प्लस टू उच्च विद्यालय,प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और 75वें वन महोत्सव के तहत जिले में वृक्षारोपण कर जिले को पेड़ों से अच्छादित करने का संकल्प लिया गया। वही, इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मेधा यादव ने सभी विभागों के सहयोग से जिले में फरवरी माह तक वन महोत्सव के तहत आठ लाख पेड़ पौधे लगाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले वन महोत्सव में जिले में पांच लाख पेड़ लगाए गए और इस बार सबों के सहयोग से आठ लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी अमित रंजन ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाव को लेकर पेड़ो के बारे में स्कूली बच्चों के साथ मौजूद लोगों को बताया। साथ ही उन्होंने जिला पुलिस की ओर से भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही। वही, जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार द्वारा पर्यावरण पर कथा सुनाया गया एवं बच्चों के साथ पर्यावरण बचाव एवं जल संचयन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसके प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।