पूर्णिया: 10 वर्ष पुराने पूर्णिया और आज के पूर्णिया के बीच आप फर्क महसूस कर सकते हैं। पूर्णिया विकास के पथ पर सतत अग्रसर है। बीते 10 वर्षों में आए बदलाव को खुले दिल और खुली आँखों से देखने और महसूस करने की जरूरत है।मानता हूँ कि विकास से जुड़े कई कार्य आज भी अधूरे हैं।
आपसे वादा करता हूँ कि देश के सबसे पुराने जिले को विकास के शिखर पर स्थापित करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को वार्ड नं 37 पुराना सिनेमा हॉल के समीप भारत पेट्रोलियम द्वारा सीएसआर योजना के तहत निर्मित सामुदायिक भवन सह सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सामुदायिक भवन के चाहरदीवारी निर्माण का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
सांसद श्री कुशवाहा ने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण लगभग 50 लाख की लागत से और चाहरदीवारी का निर्माण 07.53लाख की लागत से कराया गया है।कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से निश्चित रूप से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।विकास तब सार्थक साबित होता है जब इसका लाभ समाज मे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिले।
कहा कि दस साल बेमिसाल रहा है और विकास का कारवां अगले पंच वर्षीय योजना भी जारी रहेगा।इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,वार्ड पार्षद सुनीता मांझी,राकेश राय,अजय मांझी,रितेश कुमार ,भोला कुशवाहा,विजय राय,संजय राय, अविनाश सिंह,राजेश गोस्वामी,जय किशन साह, संजय कुमार चौधरी, धीरज सिंह, हजारी भगत, मोहम्मद शकील,लखन कुमार, अमित शर्मा, मनोज ठाकुर ,नीतीश वर्णवाल,सुशांत कुशवाहा, नरेश चौधरी, उज्जवल गुप्ता, विनोद शाह, बिट्टू भगत, दिनेश विश्वास, पवन ठाकुर , अजय कुमार एवम् आशू अर्णव मेहता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।