पूर्णिया : टीकापटी थाना क्शेत्र के बघवा गांव के बघवा भदैयाटोला सडक पर मंगलवार को बांसबाडी में आग लगने से इस बांसबाडी में रखे लगभग पौने दो सौ मधुमक्खी के डब्बे जलकर खाक हो गए तथा इसमें रखीं मधुमक्खी एवं शहद भी जलकर खत्म हो गए । इससे मधुमक्खी पालक के लगभग पांच लाख रूपये की क्शति होने की उम्मीद है ।
इससे मधुमक्खी पालक चित्कार कर उठा है । इस घटना से टीकापटी गांव के पीडित मधुमक्खी पालक आरती कुमारी के पति जैंटिल कुमार ने बताया कि शहद के लिए मधुमकखी को किसी ऐसी जगह रखते हैं, जहां ज्यादा-से-ज्यादा मधुमक्खियों को फूल मिल सके ।
इसी के तहत उसके द्वारा बघवा भदैयाटोला सडक पर एक बांसबाडी में लगभग पौने दो सौ बक्से रखे थे । मंगलवार को उन्हें खबर मिली कि बांसबाडी में आग लग गई है । उन्हें लगा कि उनकी दुनिया ही उजड गई, वे लोग भागे-भागे वहां पहूंचे, वहां अग्निशमन दस्ता एवं ग्रामीणों द्वारा आग बुझाया जा रहा था, परंतु तबतक उनका सबकुछ जलकर खाक हो गया था । इससे लगभग पांच लाख का नुकसान पहूंचा है । उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है ।