पूर्णिया: जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरंगा स्थित संयुक्त श्रम भवन का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने संयुक्त श्रम भवन, पूर्णिया का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिला नियोजनालय में नव स्थापित मॉडल करियर सेंटर के डिजिटल लाइब्रेरी तथा CIC (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) का निरीक्षण किया। यहां डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर उपलब्ध हैं जिसमें वाई फाई की सुविधा दी गई है। इससे विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से मुफ्त में पढ़ाई करने में सुविधा प्राप्त होती है। डिजिटल लाइब्रेरी के कंप्यूटर्स में सभी परीक्षाओं और कोर्स संबंधित पुस्तकों की ई -कंटेंट भी मुहैया कराया जाता है। ताकि समाज के सभी वर्गों के छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के कारण तैयारियों में किसी प्रकार का अभाव न महसूस करें। मौके पर उपस्थित यंग प्रोफेशनल सुश्री प्रीति माला के द्वारा बताया गया कि सीआईसी (करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर) में पुस्तकालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमे यूपीएससी,स्टेट पीसीएस, डिफेंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, रेलवे, बैंकिंग,एसएससी से लेकर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की भी पुस्तकें उपलब्ध है। साथ ही नियमित रूप से अखबार तथा मैगजीन की भी सुविधा प्रदान किया जाता है। जिले के युवाओं के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल भी तैयार किया गया है। जहां उन्हें करियर मार्गदर्शन,रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण के साथ साथ उनके रोजगार कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। मॉडल करियर सेंटर में इसके साथ ही एनसीएस पंजीकरण भी कराया जाता है जिसके जरिए युवाओं को ऑनलाइन जॉब ऑपर्च्युनिटी तथा स्किल डेवलपमेंट संबंधित ट्रेनिंग कोर्स के बारे में पता चलता है तथा वे उनका लाभ ले सकते हैं।
एनसीएस के जरिए जिला नियोजनालय द्वारा समय-समय पर कराए जा रहे रोजगार शिविर तथा रोजगार मेले की भी सूचना युवाओं तक एनसीएस पर पंजीकृत ईमेल तथा मोबाइल के जरिए पहुंचाई जाती है। जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला नियोजनालय द्वारा छात्रहित में मुफ्त में जिले के युवाओं के लिए संचालित इस मॉडल करियर सेंटर को सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को इसके बारे में विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक छात्र तथा छात्राओं को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया, नगर आयुक्त पूर्णिया, डीजीएम बियाडा मरंगा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।