पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने अर्जुन भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने हाल ही में पूर्णिया में घटित एक व्यवसायी की फिरौती के बाद हत्या की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी ) से कराई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि यदि इस घटना में किसी विधायक या मंत्री की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनकी भी जांच होनी चाहिए।
अपने संबोधन में, सांसद ने पूर्णिया से दलालों और माफियाओं को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाना है, जहां कानून का राज और नागरिकों की सुरक्षा और विकास का आश्वासन हो।सांसद ने बताया की क्षेत्र में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार की समस्या मेरी प्राथमिकता है।