पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही भाकपा माले के विधायकों के हंगामे के साथ शुरु हुई। सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में पहुंचे। वहीं भाकपा माले विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। भाकपा माले विधायकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। भाकपा माले विधायकों ने बैनर के जरिए एनडीए सरकार पर निशाना साधा। भाकपा माले विधायकों ने यह हंगामा उनके विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने को लेकर रहा। उनके पोस्टर पर लिखा था कि,” गरीबों-दलितों की आवाज दबाना बंद करो, जेल व दमन के जरिए दलितों-गरीबों की आवाज दबाना बंद करो, जनसंहारियों को खुली छूट आंदोलनकारियों को जेल क्यों ? भाजपा सरकार जवाब दो। भाजपाई नापाक मंसूबे मुर्दाबाद”। भाकपा माले विधायकों ने कहा कि, उनके लोकप्रिया नेता को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
बिहार में इतने नरसंहार के बाद भी आरोपियों को सजा नहीं मिली और उनके नेता को केवल शक के आधार पर उम्र कैद की सजा सुना दी गई है। भाकपा माले इस विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपने नेता की सजा को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बता दें माले विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अगिआंव के भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल से जुड़े इस मामले में मंगलवार को आरा सिविल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। अगस्त, 2015 में अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की हत्या की गयी थी। इसी मामले में भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल आरोपित थे। इस मामले में कोर्ट में चल रही सुनवाई में अहम फैसला सुनाते हुए उन्हें सजा सुनाई।