राजस्थान/बाड़मेर : जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के परिण्डा व चबूतरा अभियान के तहत् शुक्रवार को परम पूज्य साध्वीश्री सज्जनश्रीजी मसा. के 114वें जन्मदिन की पावन स्मृति में राजकीय चिकित्सालय, संच्चियाय माता मन्दिर, ढ़ाणी बाजार व जूना केराडू मार्ग क्षेत्र में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डों के साथ-साथ चुग्गे हेतु चबूतरे लगाएं गए ।
ट्रस्ट के सचिव दीपक जैन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण तथा जीवों की सेवा व कल्याण को समर्पित ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में नियमित रूप से प्रतिदिन पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिसके तहत् शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय, संच्चियाय माता मन्दिर, ढ़ाणी बाजार व जूना केराडू मार्ग क्षेत्र में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डों के लगाने के साथ-साथ चुग्गे के लिए चबूतरे लगाएं गए । वहीं पौधारोपण अभियान 01 जून से प्रारम्भ होगा । जिसके तहत् अधिकतम पौधारोपण किया जायेगा वहीं आमजन में पेड़-पौधों के प्रति जागरूकता लाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित होंगें ।
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा मनुष्य का पहला धर्म व दायित्व है । हम दैनिक जीवन में जीवों की सेवा का कोई भी कम से कम एक कार्य तो अवश्य करें । अमन ने कहा कि थार के रेगिस्तान में बढ़ रहे तापमान का समाधान भी मनुष्य के ही हाथ में है । मनुष्य ही समस्या पैदा करता है और वो स्वयं ही समाधान करने में सक्षम है । आओ प्रकृति के अनुकूल व सहयोगी जीवनशैली अपनाएं, आज और कल को सुखद बनाएं ।
इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ पुष्पाजी, ट्रस्ट के हरीश बोथरा, नरेन्द्र श्रीश्रीमाल, अशोक बोहरा टेन्ट, दीपक जैन, प्रवीण बोथरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345