पटना: Dr. Manmohan Singh Passes Away देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 9:51 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उनसे शासन संबंधी विषयों पर नियमित विचार-विमर्श होता था, उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता सदैव प्रेरणादायी रही।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डॉ. सिंह के रूप में देश ने एक कुशल राजनेता और अर्थशास्त्री खो दिया है, जिनके नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।