पूर्णिया : दिनांक 28-04-2024 को लोकसभा आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण में चुनाव कराने गोपालगंज से सुपौल जा रही गोपालगंज पुलिस बल के तीन खड़े वाहनों को सिंधवलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहीमा बाजार के पास एक कंटेनर द्वारा पीछे से धक्का मार दिया गया था जिसमें 03 पुलिसकर्मी की दुखद मृत्यु हो गई थी।
मृतक सिपाही में से सिपाही/435 अशोक कुमार उरांव उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय रवि उरॉव सा०लघटोली बधवा थाना बड़हरा जिला पूर्णिया के स्थाई निवासी थे। कल दिनांक 01-05-2024 को विधिवत शोक सभा आयोजित कर अंतिम संस्कार किया गया।
आज दिनांक 02-05-2024 को मृतक सिपाही की पत्नी गीता देवी को बिहार पुलिस परोपकारी कोष से 25 लाख रूपये का चेक पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय धमदाहा के द्वारा प्रदान किया गया।