पूर्णिया : रुपौली थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने बीमा भारती के दो व्यक्तियों को 10 लाख रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया है। रुपौली थाना प्रभारी अमजद अली ने बताया कि दोनों व्यक्ति राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए हैं। इन दोनों व्यक्तियों का नाम महावीर मंडल तथा अरविंद जायसवाल बताया जा रहा है।
फिलहाल रुपौली थाने में उन दोनों व्यक्तियों से रुपए के विषय में जानकारी ली जा रही है। बीमा भारती राष्ट्रीय जनता दल एवं इंडिया गठबंधन की पूर्णिया से लोकसभा की प्रत्याशी हैं। उनके लिए लगातार तेजस्वी यादव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पूर्णिया में तीन प्रत्याशियों की लड़ाई में राजद की तरफ से भी काफी मेहनत की जा रही है।