पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर ओपी के बुद्धिचक गांव में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक किसान के मवेशी चारा में आग लगा दी गई, जिससे उस किसान की लगभग एक लाख रूपये के चारा जलकर खाक हो गए हैं। पीडित किसान ने अंचलाधिकारी को मुआवजा देने की मांग की गई है। इस संबंध में सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार की देर रात उन्हें सूचना मिली कि बुद्धुचक गांव के किसान फूचो सिंह पिता जयराम सिंह के खेत में रखे मवेशी चारा बगडा में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अग्निषमन दस्ता को खबर की।
मौके पर धमदाहा एवं अन्य थानों से दमकल की टीमें घटना स्थल पर पहूंची तथा लगभग तीन घंटों की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु इस अगलगी में किसान के पांच बीघा के मक्के के बगडे पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह क्षति लगभग एक लाख रूपये की है, जिसकी भरपाई इस किसान को तत्काल जरूरी है। सरपंच ने सरकारसे पीडित परिवार को विधिवत मुआवजा देने की मांग की है।