सहरसा/अजय कुमार : लोक सभा आम निर्वाचन:2024 अंर्तगत तृतीय चरण में दिनांक:07.05.24 को जिला में होने वाले मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग द्वारा निरंतर क्रियान्वित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में आयोजित रैली को वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए श्री शैल दासन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने जिलांतर्गत प्रतेयक मतदाता से लोक सभा आम निर्वाचन:2024 अंतर्गत दिनांक:07.05.24 को जिला में होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।उन्होंने कहा की लोकतंत्र में मतदान का अधिकार अत्याधिक महत्वपूर्ण है जो मतदाता को अपने इच्छानुसार जनप्रतिनिधि चुनने की आजादी,देश के विकाश में साझीदार बनने एवम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर कर्तव्य निर्वहन के गौरव बोध की अनुभूति देता है।
ये अवसर निर्धारित अवधि पश्चात ही मिलता है, अत प्रतेयक मतदाता को निश्चित रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर कर्तव्य निर्वहन हेतु तत्पर होना चाहिए।वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त ने कहा की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम व्यवस्था पुरुष/महिला हेतु अलग अलग शौचालय,स्वच्छ पेयजल, विद्युत, रैंप,दिव्यांग/85 आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं के सुविधा हेतु व्हील चेयर,हेल्प डेस्क एवं मतदान में सुविधा/यथासंभव सहायता स्वयंसेवक की व्यवस्था भी की गई है।
गर्मी के प्रभाव को दृष्टि में रखते हुए मतदान केंद्रों में उपलब्ध अतिरिक्त कमरों का उपयोग भी गर्मी से राहत हेतु किया जा सकेगा।मतदान केंद्रों में अतिरिक्त कमरों की अनुपलब्धता की स्थिति में गर्मी से राहत हेतु टेंट/शामियाना की व्यवस्था की जा रही है।मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहेगी,गर्मी से राहत हेतु चिन्हित अतिरिक्त कमरों में विश्राम हेतु आवश्यक उपस्कर,पंखा आदि की व्यवस्था की जा रही है।मतदान केंद्रों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा/एएनएम को आवश्यक दवाओ के साथ टैगिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा की निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वालो सम्भाव्य असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर नियमित रूप से प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कारवाई की जा रही है। अत: जिलांतर्गत प्रतेयक मतदाता को निर्भीक होकर निश्चित रूप से दिनांक:07.05.24 को होने वाले मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग चाहिए।ए
नसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में आज आयोजित मतदाता जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर वीर कुंवर सिंह चौक,थाना चौक, डीबी रोड,शंकर चौक तक गई,रैली आयोजन क्रम में मतदाताओं से वार्तालाप कर उन्हे मताधिकार उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।आज आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री शैलेन्द्र कुमार चौधरी, जिला स्वीप कोषांग से संबंधित कर्मी अभिषेक कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।