अररिया/ प्रिंस (अन्ना राय):-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न रहा । पुरुष के मुक़ाबले महिला वोटर रही अव्वल। वही, अररिया लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में भी सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गया था। मौसम सुहाना रहने के कारण दिन भर मतदाताओं ने काफी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच सभी बूथ पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद मुस्तैद रहे।
शहर के सभी बूथ पर पुरुष व महिला मतदाता अपना वोटिंग करने के लिए कतार में खड़े रहे। वही, कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। वही, मतदान शुरू होने से पहले ही अररिया राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया । लोकसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मतदान थोड़ी देर के लिए बाधित रही, लेकिन प्रशासनिक सक्रियता की वजह से मशीन तुरंत बदल ली गई।
जानकारी के अनुसार 19 बैलेट वीवीपैट मशीन, 8 कंट्रोल यूनिट और 5 बैलेट यूनिट बदले गए। शहर के आजाद नगर बूथ पर भी वीवीपैट बदले गए। डीएम इनायत की खान के अनुसार 62.80 फीसदी मतदान हुई है। वही, मतदान को लेकर जिले के सभी वरीय अधिकारी बूथ का जायजा लेते रहे। शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात र और मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया। मंगलवार को डीएम इनायत खान, एसपी अमित रंजन, एआरओ सह सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट कौशल झा, सुपर जोनल सोनी कुमारी, फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार साहा लगातार बूथ का भ्रमण करते रहे।
वही, अररिया ज़िला के हर बूथ पर दिखा महिलाओं में उत्साह। 2014,2019 लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर इस बार के चुनाव में भी महिला मतदाता पुरुष के मुकाबले आगे रहीं। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार कुल मतदान 62.80 फीसद वोटिंग हुआ है। डीएम इनायत ख़ान ने बताया कि 58 फीसद पुरुष वोटिंग हुआ है तो 66.08 फीसद वोटिंग महिलाओं ने जमकर वोटिंग किया।
वही, अररिया ज़िला के विधानसभावार ये रहे वोटिंग के आँकड़े
विधानसभा – महिला – पुरुष – टोटल वोटिंग
अररिया – 63.19 – 56.05 – 59.62%
सिकटी – 71.33 – 60.25 – 65.79
नरपतगंज – 66.29- 57.0- 61.65 फारबिसगंज- 67.87- 59.43- 63.65
जोकीहाट- 66.5- 56.43- 61.47
रानीगंज- 63.5- 57.8- 60.65