सहरसा/अजय कुमार : जिले के कहरा प्रखंड के चैनपुर निवासी युवक रेलवे ट्रैक पर फेसबुक रील्स बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आकर अपना जान गंंवा दिया। आजकल के युवा वर्ग लड़की हो या लड़का वीडियो शूटिंग के लिए अपनी जान की परवाह किए बग़ैर वीडियो शूट करने में मस्त हैं।
वही हॉस्पिटल,स्कूल ,बस स्टैंड,श्मशानघाट,रेलवे-स्टेशन,ट्रेन की पटरी सभी जगह या कोई भी समारोह किसी भी मौका पर शूट करने में कसर नहीं छोड़ते।इन रील बनाने वाले युवा को न ही कोई प्रशिक्षण मिलता है।बस कम समय में चर्चित होने के लिए अपने फैन फ़ॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए बाइक स्टंड ,साइकिल स्टंड करके अपना जान गंवा रहे हैं। अस्पताल में इस तरह की घटना लगातार हो रही है।
वही घरेलू महिला भी इन में पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर सभी तरह की वीडियो अपलोड कर रहे है। कुछ लोग इस रील्स के मामला में बहुत आगे बढ़ गई है। छात्र संघ अध्यक्ष बिट्टू कश्यप सरकार से निवेदन करता है कि वैसे लोग जो इस काम में रुचि रखते है।उनको तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।