पूर्णिया : अमौर -तेरदही स्थित राम मंदिर परिसर में 24 घंटे राम धुन का आयोजन शुरू. 108 कुमारी कन्या सर पर कलश रखकर राम मंदिर परिसर से राम नाम का जयकारा करते हुए पलसा पुल के समीप परमान नदी में जल उठाया.
पंडित खरदुषण झा ने 24 घंटे हरि नाम संकिर्तन संध्या 6 बजे से शुरू होकर 5 दल द्वारा रामधुन किया जा रहा है .108कुंवारी कन्या सर पर कलश लेकर रामधुन गाते हुए पलसा पुल पर परमान नदी से जल उठाकर पुनः रामधन गाते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. पंडित खरदूषण झा द्वारा विधि विधान पूर्वांग अध वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा कर परमान नदी से जल उठाया. वहीं पंडित खरदूषण झा ने बताया कि 24 घंटे अखंड हरी नाम संकीर्तन चलेगा .जो गुरुवार को संध्या 6:00 बजे विसर्जन होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पूजा अर्चना श्रद्धालु भक्त भक्ति भाव पूर्वक कर रहे हैं.