पूर्णिया/अमौर -अमौर प्रखंड के गरैया फकीर टोली में अष्टयाम संकीर्तन को लेकर निकले कलश यात्रा . गरैया फकीर टोली में 48 घंटा हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. जहां 301 कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं सर पर कलश रखकर करीब 3 किलोमीटर पैदल यात्रा कर में परमान नदी पर जल उठाकर गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे l
यज्ञ समिति के अध्यक्ष संग्राम कुमार शाह ने बताया कि बंगाल से आए महिला कलाकारों के छह कीर्तन मंडली द्वारा हरि नाम संकर्तन किया जाएगा. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l
मंगलवार को दिन के 2:05 में यज्ञ प्रारंभ होगा. बनारस से आए 11 पंडित विद्वानों द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी. आचार्य शंकर पांडे द्वारा विधिवत पूजा मंत्रोचार के साथ की जा रही है. साथ ही रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा है l
यज्ञ को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अजय शर्मा, अजय शर्मा, सुरेश कुमार शाह ,सुनील कुमार साह ,जेके शर्मा, धर्मराज शर्मा, रितेश कुमार साह, सुनील कुमार शाह ,रामप्रसाद शाह ,गौरव कुमार साह,त्रिलोक कुमार साह, विजय शर्मा, सुधीर शर्मा, पप्पू शर्मा सहित ग्रामीण शामिल हैं