Rajasthan: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में लायंस क्लब, बाड़मेर की ओर से आयोजित सप्ताह भर के कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के बाद बुधवार को पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम वरिष्ठ लॉयन व समाजसेवी किशनलाल वडेरा, लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र सुखानी व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि लायंस क्लब, बाड़मेर की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक सप्ताह भर की अलग-अलग गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समापन कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में लायंस स्टेज बनाने की घोषणा की गई। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से लायंस सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वरिष्ठ लॉयन व समाजसेवी किशनलाल वडेरा ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा सेवा के कार्यां में तत्पर रहा है। साथ ही सांसियों का तला विद्यालय में भी क्लब की ओर से कई कार्यक्रम पूर्व में करवाये जा चुके है। वडेरा कहा कि सांसियों का तला विद्यालय की शैक्षिक व सह-शैक्षिक उन्नति व प्रगति काबिले-तारीफ है। प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाएं निखरती व उभरती है। और बच्चों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है।
लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र सुखानी ने कहा कि पुरस्कार पाने के लिए सर्वप्रथम तो हमें उसका प्रतिभागी बनना पड़ता है। जो प्रतिभागी बनता है वह अपने हुनर, दमखम से पुरस्कार भी प्राप्त कर सकता है। सुखानी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की संख्या, उनका अनुशासन व उनमें सीखने की ललक बहुत ही प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब, बाड़मेर के सचिव डी. पी. शर्मा ने किया और अपने विचार रखते हुए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान किशनलाल वडेरा, जितेन्द्र सुखानी, डी. पी. शर्मा, मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, ममता गोयत सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।