अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया के कुर्साकांटा में एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चे को पानी में डुबोकर उतार दिया मौत के घाट। वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बच्चे के ननिहाल वालों ने आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही, कुआडी ओपी थाना की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वहीं मृत बच्चा कुर्साकांटा बाजार निवासी विवेक साह का 10 महीने का बेटा आरव उर्फ ओम बताया जा रहा है। घटना कुआडी थाना क्षेत्र स्थित शीशाबाड़ी पुल के नीचे की है। जानकारी देते हुए मृत बच्चे के नाना गोपाल साह ने बताया कि दामाद ने बच्चे को घूमाने के बहाने से ले जाकर मार दिया।
ARARIA NEWS: अररिया के नए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संभाला अपना पदभार
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के नए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को...