अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया के कुर्साकांटा में एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चे को पानी में डुबोकर उतार दिया मौत के घाट। वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बच्चे के ननिहाल वालों ने आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही, कुआडी ओपी थाना की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वहीं मृत बच्चा कुर्साकांटा बाजार निवासी विवेक साह का 10 महीने का बेटा आरव उर्फ ओम बताया जा रहा है। घटना कुआडी थाना क्षेत्र स्थित शीशाबाड़ी पुल के नीचे की है। जानकारी देते हुए मृत बच्चे के नाना गोपाल साह ने बताया कि दामाद ने बच्चे को घूमाने के बहाने से ले जाकर मार दिया।
ARARIA NEWS: ईवीएम वेयर हाउस का अररिया डीएम ने किया निरीक्षण
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा इंडोर स्टेडियम अररिया के निकट...