दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी काजिम अंसारी (40) को गिरफ्तार किया है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि हत्या का कारण पैसे का लेनदेन था। उन्होंने कहा, “काजिम ने जीतन सहनी से तीन किस्तों में कुल डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण उसने हत्या की।” जांच में पता चला है कि: काजिम ने कर्ज के लिए अपनी जमीन गिरवी रखी थी। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे काजिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर में घुसा।
कर्ज के कागजात और जमीन मांगने को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर काजिम ने जीतन सहनी पर चाकू से हमला किया। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए अलमारी को तालाब में फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि काजिम ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं और जांच जारी है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।