दरभंगा : आपने तो बस और ट्रेनों में सुना होगा कि लोग पंखे झेलकर अपनी गर्मी को मिटा रहे हैं । लेकिन एक कारनामा ऐसा भी हुआ कि जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर स्पाइसजेट की फ्लाइट में लोगों को पंखे से, या किताबों से गर्मी मिटाने पर मजबूर होना पड़ा। दरअसल हुआ यह की इस फ्लाइट में 1 घंटे तक ऐसी चली ही नहीं। दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पाइसजेट “एसजी 476” फलाइट की AC एक घण्टा बंद रहा। यात्रियों को उड़ती फ्लाइट में पँखे झलने का वीडियो वायरल हो गया। यात्रा से आने के बाद यात्रियों ने बताया की दिल्ली हवाई अड्डे पर चेक-इन के बाद एक घंटे तक एयर कंडीशनिंग चालू ही नहीं हुआ। लोग परेशान हो गए । अंदर का तापमान 40 डिग्री होने से यात्री काफी परेशान थे। बताया कि जिस समय फ्लाइट उड़ान भरी तो एयर-कंडीशनर चालू था ।