RAJSTHAN NEWS, बाड़मेर : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से निरक्षर महिला-पुरूषों को साक्षर बनाने को लेकर सरकार की ओर सतत प्रयास किये जा रहे है । जिस कड़ी में बुधवार को साक्षरता सप्ताह के तहत् ग्राम पंचायत मरटाला गाला के राजस्व गांव सांसियों का तला में चल रहे साक्षरता केन्द्र का ग्राम पंचायत प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने निरीक्षण कर निरक्षर महिला-पुरूषों को जीवन में शिक्षा व स्वच्छता का महत्व बताया । सर्वेयर शिक्षक डालूराम सेजू ने बताया कि ग्राम पंचायत मरटाला गाला के लिए निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक निरक्षर महिला-पुरूषों को आधारभूत संख्याज्ञान व भाषा की जानकारी दी जा रही है । जिसमें स्वयंसेवक के माध्यम से निरक्षरजनों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत् बुधवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के ग्राम पंचायत प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने साक्षरता केन्द्र का निरीक्षण किया और शिक्षण सामग्री वितरित की । प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि मनुष्य के लिए जीवन में आखर ज्ञान बहुत जरूरी है । आखर ज्ञान से ही जीवन में नया उजाला आता है । और हमारी समझ बढ़ने लगती है । हमें अलग-अलग अवसरों पर किये जाने वाले अंगूठे व निरक्षरता से मुक्ति मिलती है और हम अपना नाम लिखकर गर्व का अनुभव करते है । अमन ने कहा कि माताएं-बहिनें घर-परिवार व परिवेश में स्वच्छता के प्रति सजगता रखकर अपने घर व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाएं । इस दौरान मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, प्रकाश, लक्ष्मी, जमना, लेहरों, लक्ष्मी, रवि, विकास, भैरव, सुशील, साहिल, मांगली सहित बस्ती के महिला-पुरूष उपस्थित रहे ।
RAJSTHAN NEWS : जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह 29 दिसम्बर को
RAJSTHAN NEWS : जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन को लेकर आयोजित होने...