अररिया, प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जेल में एनडीपीएस एक्ट मामले में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर लिया। वह जेल की छत पर चढ़ा और गले में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही, जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, मृतक की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर वार्ड संख्या-7 निवासी शंकर भगत के बेटे अमित भगत के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है कि 15 मई से अमित भगत एनडीपीएस एक्ट मामले में जेल में बंद था। वहीं, मृतक की पत्नी सुमन देवी ने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। सुमन देवी ने कहा कि मेरे पति आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। उन्हें जेल में मारा गया है। रात में मौत हुई है और जेल से खबर 11 बजे दिन में मिली है।
वही, घटना के संदर्भ में बताया की अररिया जेल अधीक्षक जवाहरलाल प्रभाकर ने बताया कि योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को जेल परिसर में योग का कार्यक्रम चल रहा था। अमित भगत योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। वही, बताया जा रहा है कि वह जेल की छत पर लोहे के ग्रिल से गमछा बांधकर फांसी के फंदे पर लटक गया। जेल प्रशासन ने बंदी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं, मृतक के भाई दीपक भगत ने कहा कि अमित भगत के आत्महत्या की सूचना दी गई। लेकिन, मेरा भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है। उससे कल भी बात हुई थी। जेलर की लापरवाही से यह घटना हुई है।
Tiny URL for this post: