सहरसा/अजय कुमार : लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के अवसर पर सहरसा जिला के कुल 1390 मतदान केन्द्र एवं 1 सहायक मतदान केन्द्र में से 1 मतदान केन्द्र को युवा मतदान केन्द्र एवं 4-4 मतदान केन्द्र को महिला (पिंक ),PWD तथा आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।13- मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 74-सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र में 124- उर्दू मध्य विद्यालय , सोनवर्षा को पिंक मतदान केंद्र 129- कन्या मध्य विद्यालय, सोनवर्षा, पश्चिमी भाग को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 127- मध्य विद्यालय, सोनवर्षा हिंदी मध्य भाग को आदर्श मतदान केंद्र एवं 125- मध्य विद्यालय सोनवर्षा हिंदी पूर्वी भाग को युवा मतदान केंद्र बनाया गया है।
75- सहरसा विधानसभा क्षेत्र के 136-जिला परिषद सभा भवन, सहरसा पश्चिमी भाग को पिंक मतदान केंद्र,177- जिला परिषद कार्यालय, सहरसा उत्तरी भाग को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र एवं 171-नगर परिषद कार्यालय, सहरसा टाउन हॉल पश्चिमी भाग को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है ।
77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के 219-मध्य विद्यालय हकपारा, उत्तर भाग को पिंक मतदान केंद्र, 218- प्राथमिक विद्यालय, सपटियाही पूर्वी भाग को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र एवं 216-आर0बी0 कन्या मध्य विद्यालय, सुखासन पश्चिमी भाग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है 25-खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 76-सिमरी बख्तियारपुर के 216-हरिवंश मध्य विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर को पिंक मतदान केंद्र 167-उर्दू मध्य विद्यालय, चकमका उत्तरी भाग को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र एवं 324-मध्य विद्यालय सलखुआ, उत्तरी भाग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
उपरोक्त सभी चिन्हित मतदान केंद्रों पर पंडाल, शमियाना, कारपेट, प्रतीक्षा गृह, हेल्प डैक्स, शीतल पेयजल, साईनेज (संकेतक), मेडिकल टीम , बाल विनोदनालय, पंखा, स्वयंसेवक, बैलून, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। महिला (पिंक ) मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी सुरक्षा बल एवं पुलिस पदाधिकारी महिला कर्मी होगी।PWD मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
इन मतदान केदो पर रैंप एवं आवश्यक संख्या में व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम मशीन हेतु ब्रेल लिपि मार्गदर्शी उपलब्ध रहेगी। जिला में एक मतदान केंद्र को युवा मतदान केंद्र हेतु निर्धारित किया गया है, जिस पर कार्मिक डाटाबेस में उपलब्ध सबसे युवा कर्मियों की प्रति नियुक्ति की जाएगी ताकि मतदाताओं हेतु यह प्रेरणा स्रोत का कार्य कर सके।