पूर्णियाॅं: बजरंगदल की रूपौली इकाई ने सेवा सप्ताह के तहत क्षेत्र में पर्यावरण को संतुलित करने को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह बता दें कि बजरंग दल के द्वारा पुरे देश भर मे सेवा सप्ताह 24 जून से 30 जून 2024 तक चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को रूपौली प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ईकाइयों द्वारा विभिन्न पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। टीकापट्टी बाज़ार स्थित शिव मंदिर परिसर में फलदार एवम् छायादार पेड़ टीकापट्टी इकाई के सह संयोजक सूरज कुमार, मुकून कुमार,प्रकाश कुमार एवम् मंदिर समिति के सहयोग से लगाया गया। चपहरी में वृक्षारोपण का कार्य धीरज कुमार, बजरंगी कुमार, महावीर कुमार एवम् सुशील सर द्वारा शिव मंदिर के समीप किया गया। वहीं मेहदी इकाई के विपिन कुमार, विशाल कुमार, निरंजन कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। तेलडीहा एवम् रूपौली में विजय कुमार, रविशेखर कुमार, ललन कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इन सभी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल प्रांत सह संयोजक पंकज सिंह, जिला संयोजक गुड्डू पटेल, जिला सुरक्षा प्रमुख अभिनव राज केशरी की देख–रेख में किया गया। जहां-जहां वृक्षारोपण किये गए वहां के स्थानीय कार्यकर्ता एवं समिति सदस्य को वृक्ष की देख भाल की जिम्मेदारी दी गई। प्रांत अधिकारी ने कहा हमारे कार्यकर्ता हिंदू समाज के हित में हर संभव कार्य कर रहे है। वृक्षारोपण एवम् मेडिकल सेवा शिविर कार्यक्रम पूरे देश भर में किया गया। आज के बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हम सभी को एक–एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जरूरत है हमारे सभी हिंदू समाज जातियों में ना बंटकर एकत्रित हो। यह हमारे समाज के आने वाले समय के लिए ठीक रहेगा, इन कार्यक्रमों में सैकड़ो कार्यकर्ता ने भागीदारी दी।
Tiny URL for this post: