पूर्णिया : एक सटीक गुप्त सूचना के बाद, कोठीघाट इलाके में पुलिस ने एक बड़ा शराब तस्करी का मामला बेनकाब किया है। गुप्तचर की खबर के मुताबिक, मो. माजिद नामक एक व्यक्ति पिकअप वाहन में विदेशी शराब की कतार लेकर आने वाला था। यह जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, वाहन का ड्राइवर वहां से भागने लगा। हालांकि सशस्त्र बलों की मदद से उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसमें आम के कैरेट के बीच छिपाकर 683.250 लीटर विदेशी शराब रखी गई मिली।
पुलिस ने शराब और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह वाकया शराब तस्करों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के पुलिस के प्रयासों को रेखांकित करता है। साथ ही अवैध शराब से होने वाले राजस्व नुकसान को भी रोकने में मदद करेगा।