पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 29 जून की शाम को मरंगा थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरदा पुल और चुनापुर के बीच बांसबाड़ी के पास छापेमारी की गई। मौके पर सात संदिग्ध अपराधी तीन मोटरसाइकिलों के साथ मिले, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मो. इस्तियाक उर्फ इसुआ, राहुल कुमार, और मो. तैमुर आलम के रूप में हुई है। इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 9,900 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अपराधियों ने 23 जून को के. नगर थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी और 25 जून को मरंगा थाना क्षेत्र में एक सी.एस.पी. में लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
मो. इस्तियाक उर्फ इसुआ: छह मामलों में वांछित, जिनमें चोरी, लूट और डकैती शामिल हैं।
राहुल कुमार: लूट के तीन मामलों में शामिल।
मो. तैमुर आलम: लूट के दो मामलों में शामिल।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, “इस गिरफ्तारी से न केवल एक बड़ी लूट की योजना को नाकाम किया गया है, बल्कि दो पुराने लूट के मामलों का भी खुलासा हुआ है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।”स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें।