अररिया/ प्रिंस( अन्ना राय) : अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज और जोगबनी में रोड शो किया। इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों का भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रदीप कुमार सिंह और फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी और पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फारबिसगंज और जोगबनी में रोड शो किया जो कि जोगबनी स्टेशन पर जाकर सम्पन्न हुई।
इस रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह के इस रोड शो मे शामिल रहें। इस दौरान जगह जगह समर्थक प्रदीप कुमार सिंह के इस रोड शो से जुडते चले गए और यह लोगों की जुड़ाव जनसैलाब का रूप ले लिया। रोड शो में शामिल लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, प्रदीप कुमार सिंह जिंदाबाद के नारे के साथ सभी का ध्यान अपने तरफ केंद्रित कर लिया।
रोड शो के दौरान उपस्थित समर्थकों ने कहा कि अररिया में प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बहूत विकास के कार्य हुए है। सड़क निर्माण, रेल परियोजनाओं का काम, हर घर शौचालय, पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान समेत अनेकों काम अररिया में पूरा हुआ है।
प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि यह जन सैलाब मुझे आश्वस्त कर रहा हैं की इसबार फिर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर उत्साहित है। इन्होंने कहा कि अररिया में कोई लड़ाई नहीं है। यहां के लोगों ने मेरे कामों को देखा है। मैं सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं और मेरे एक ही लक्ष्य हैं समृद्ध, खुशहाल और विकसित अररिया बनाना।