अक्षय कुमार सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी है तथा अपनी पार्टी में अनेक पद सृजित करते हुए सर्वसम्मति से चुनाव कर लिया है । मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सभी ने बधाई दी है ।
प्रखंड अध्यक्ष ने अपनी पार्टी में एक प्रधान महासचिव, एक कोशाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, आठ सचिव, एक मीडिया प्रभारी एवं बीस कार्यकारिणी सदस्यों का सर्व सम्मति से चुनाव किया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजद महासचिव रणधीर कुमार राणा, पप्पू मंडल आदि उपस्थित थे । इस विस्तार में प्रधानमहासचिव सह कोशाध्यक्ष के रूप में अरूण यादव, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सुभाश रजक, रंजीत कुमार राणा एवं संतोश कुमार यादव चुने गए । जबकि महासचिव के रूप में प्रताप मंडल, हरेकृश्ण यादव, पप्पू कुमार मंडल, मुकेष कुमार एवं संतोश कुमार यादव चुने गए । दषम सहायता समूह की सदस्या के रूप में किरण देवी, पूजा देवी एवं सोनी देवी चुनी गईं । सचिव के रूप में आदेष कुमार भोली, मो परवाज, नकुल कुमार पासवान, किषोर सहनी, रमेष राय, अरषद कुतुब, गुरूदेव षर्मा, विवेक कुमार चैरसिया एवं मु रज्जाक चुने गए । कार्यकारिणी के रूप में रामसिंहासन महत्व, आमोद खलीफा, परवेज आलम, सुरेष यादव, बबलु यादव, विनोद मंडल, सुखदेवी जायसवाल, सुभाश चैधरी, विकास कुमार, राजकिषोर स्वर्णकार, सुभाश चैधरी, सुभाश चैधरी, सतीष ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद सिंह, उत्तम कुमार षर्मा, मंअूयादव, महेष मंडल, राजकुमार यादव, गणेषा यादव, ब्रहमदेव राय एवं विकास पासवान चुने गए । सभी कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी द्वारा दिए गए जवाबदेही को वखुबी निभाने का वादा किया तथा इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।