पूर्णिया,अभय कुमार सिंह : भाकपा-माले एरिया स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में केन्द्र व बिहार सरकार के जन-विरोधी नीतियों, कार्यवाहियों का विरोध किया गया और इसके खिलाफ व्यापक जन गोलबंदी करने का संकल्प लिया गया। रुपौली विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी पर व्यापक चर्चा हुई और संकल्प लिया गया कि राजद के प्रत्याशी बीमा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आह्वान किया गया। इस को संचालन करने के लिए अध्यक्ष मंडल में कामरेड सुलेखा देवी,कामरेड अविनाश पासवान,कामरेड चतुरी पासवान को बनाया गया।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित भाकपा-माले के जिला सचिव विजय कुमार,कामरेड इस्लाम उद्दीन, कामरेड चन्द्र किशोर शर्मा, गोपाल राम, भगवान शर्मा आदि ने किया। इस कन्वेंशन में राजद प्रमुख नेता खुशेन्द्र कुमार निराला, रतन यादव, मनोज यादव भी सम्बोधित किये। अंत में अध्यक्ष मंडल के साथियों ने भी अपना वक्तव्य देते हुए गांव-गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किये। महागठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई
Tiny URL for this post: