पूर्णिया/बायसी/शम्भू कुमार रॉय : पूर्णिया जिलान्तर्गत प्रखंड के गांघर घोष ग्राम पंचायत अमीरगंज वार्ड 11 मे 32 प्रहर कीर्तन एचबीबुधवार तक रासलीला पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया। भीषण गर्मी मे भी श्रद्धालुओ की काफी भीड़ देखी गई।
32 प्रहर कीर्तन के अध्यक्ष सह पैक्स चेयरमेन मन्टु बोसाक ने बताया कि बंगाल और बिहार से आए कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन और रासलीला प्रतिदिन विधिवत कर क्षेत्र की खुशहाली की आशीर्वाद मांगा। कमिटि सदस्यो ने कहा कि 32 प्रहर कीर्तन के अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति की गई।
कमिटि के प्रदीप कुमार बोसाक ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच भी काफी श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई। हवन के दौरान श्रद्धालुओ ने अपने एवं देश की सुख संपति एवं शान्ति का कामना किया। मौके पर सन्तोष बोसाक,सोनिया देवी, श्रवण बोसाक, मनोज यादव, विक्रम बोसाक, महेन्द्र चौधरी, प्रकाश बोसाक, किरण बोसाक, गणेश यादव, मुन्ना चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या मे बच्चे, महिला एवं पुरूष श्रद्धालु मौजूद हैं।