पूर्णिया: जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में एक महत्वपूर्ण साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और बाढ़ तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कार्यालय प्रबंधन में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय के मामलों, मानवाधिकार आयोग के पत्रों और जनता की शिकायतों के त्वरित निपटान पर जोर दिया।
बाढ़ आपदा प्रबंधन पर विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने नदी तटबंधों की मरम्मत, राहत कार्यों की त्वरित व्यवस्था और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमों की तैनाती के निर्देश दिए। युवाओं को नाव खरीदने के लिए मुद्रा ऋण की सुविधा देने का भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जबकि कुछ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वित प्रयास से विकास कार्यों और आपदा प्रबंधन में तेजी लाने का आह्वान किया।