पूर्णिया : सुबह की किरण में लिपटा था जलालगढ़ क्षेत्र। एक गुप्त सूचना ने पुलिस को सतर्क कर दिया। खबर थी कि शराब की खेप लेकर दो गाड़ियां दादर घाट पुल के रास्ते से गुजरेंगी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर तुरंत एक छापेमारी दल गठित किया गया। दादर पुल पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच शुरू की। एक क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार से आती दिखी तो उसे रोकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक भागने लगा। बहादुर पुलिसवालों ने उसे दबोच लिया। कुछ ही देर बाद एक XUV300 गाड़ी भी वहां पहुंची। इसमें चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था।
दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गई तो विभिन्न ब्रांडों की कुल 549.750 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इम्पेरिल ब्लू, बुडवेजर मैग्नम, बुडवेजर प्रीमियम और हेवार्ड्स प्रीमियम की बोतलें मिलीं। तीनों अपराधी – जुबेर, लोकेश झा और आरिफ को हिरासत में ले लिया गया। इस प्रकार निडर पुलिसकर्मियों ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की। उनकी वीरता और चौकसी से अपराधियों को सजा मिलेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।