पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुनील नगर गांव में आग लगने से एक परिवार का घर सहित छः बकरियां झुलसकर मर गई हैं । साथही मकई बेचकर घर में रखे पचास हजार नगदी समेत लाखो रूपये के सामान आग की भेंट चढ चूकी है । स्थानीय ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया ।
मौके पर सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि अमीन महलदार का पूरा परिवार भुट्टा छिलने बहियार गया था, तभी उसके घर से धूंआ उठते देख, आसपास के लोगों ने षोर मचाना शुरू किया । सभी ग्रामीणों ने मिलकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया, परंतु तबतक सभी सामान जलकर खाक हो गए । घर में बंधी उनकी छः बकरियां भी झुलसकर मर गई हैं ।
इस संबंध में पीड़ित अमीन महलदार के द्वारा मुआवजा के लिए सीओ को आवेदन दिया है । सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने सरकार से पीड़ित परिवार को अविलंब राहत देने के साथ-साथ आवास योजना से आवास उपलब्ध कराने की मांग की है ।