सहरसा,अजय कुमार : शैक्षणिक संस्था प्रयास अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं द्वारा बच्चों को प्रेरित और अग्रसर करने में लगातार कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में प्रयास रिजनल कार्यालय न्यू होराइजन इंटरनेशनल स्कूल सिमराहा बाई पास रोड से अविनाश शंकर और ई मणिभूषण सिंह ने बताया कि आगामी 4 जुलाई गुरुवार को निशुल्क स्पोकन इंग्लिश विवज प्रतियोगिता करवाई जाएगी। आयोजन स्थल बीएससी इंटरनेशनल स्कूल कहरा ब्लॉक रोड है। कक्षा नौ से कक्षा दस तक के इच्छुक बच्चे सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल १ जुलाई सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा लें। यह क्विज परीक्षा 9 से 11बजे पूर्वाह्न तक आयोजित होगा। प्रत्येक कक्षा से टॉप तीन बच्चे को मेडल से सम्मानित किया जाएगा । प्रयास स्कूली बच्चों के बीच तरह-तरह के खेल कुद, क्विज, प्रतियोगिता परीक्षा, निबंध, भाषण प्रतियोगिता आयोजित करता ही रहता है। प्रयास द्वारा चयनित एक दर्जन से ज्यादा छात्र छात्राए सहरसा के विभिन्न संस्थानों में निशुन्क कोचिंग कर रहे हैं। तथा वे बार-बार पुरस्कृत हो कर पुरे मनोबल से अपने सपनों की उड़ान को मंजिल तक पहुँचाने के लिये दृढसंकलित है।