पूर्णिया : मरंगा स्थित यस फर्नीचर मॉल का भव्य उद्घाटन जोरीन फर्नीचर कम्पनी के नेशनल हेड संजीव ठाकुर और रोशनी अंसार ने फीता काट कर किया। यस फर्नीचर मॉल के प्रबंध निदेशक सैय्यद ज़ोहेब अहमद,सफी अहमद एवं मुर्शिदा खातून ने संजीव ठाकुर को बुके देकर सम्मानित किया। कम्पनी के नेशनल हेड संजीव ठाकुर ने पत्रकारों को बताया की जोरिन कम्पनी का सीमांचल में यह पहला शोरूम है । उन्होने यह भी बताया कि पलंग सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल और आफिस फर्नीचर के तमाम आधुनिक फर्नीचर प्रत्येक रेंज में उपलब्ध है। जोरिन के फर्नीचर की दुनिया में एक विशेष पहचान है।