पूर्णिया : पूर्णिया के फ्लोर मिल रोड स्थित संतमत सत्संग मंदिर में ट्रस्ट की बैठक संरक्षक श्री पवन कुमार पोद्दार के अध्यक्षता में रविवार को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक श्री पवन कुमार पोद्दार ने सचिव श्री अखिलेश मंडल से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ कर विंदुवार व्योरा प्रस्तुत करने का निवेदन किया। सचिव श्री अखिलेश मंडल ने पिछले बैठक की कार्यवाही एवं प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। उपस्थित सदस्यों ने संपुष्टि की।
सत्संग मंदिर के उपरी तल के छत ढलाई पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि गुरु जयंती के बाद ढलाई का कार्य पूर्ण कर ली जाएगी। गुरुदेव महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ। 22 मई को मनाने का निर्माण लिया गया। जयंती के दिन धूमधाम से गाजे बाजे के गुरु महाराज का प्रभातफेरी सुबह 6 बजे शिवपुरी सत्संग मंदिर से निकाली जाएगी।
प्रभातफेरी के बाद सत्संग प्रवचन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्य विभागों का बंटवारा कर नेतृत्व करने वाले को जिम्मेदारी सौंपी गई। संतमत सत्संग समिति सभी सत्संगियों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में गुरु जयंती प्रभातफेरी, सत्संग एवं भंडारे में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
आज की ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्टी पवन कुमार पोद्दार, अखिलेश मंडल, सर्वोत्तम भगत, रविन्द्र कुमार साह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, शंभू नाथ ठाकुर, सोनेलाल भगत,जय प्रकाश अग्रवाल, संतलाल शरणागत, शशिकला देवी, विजय प्रसाद साह,श्यामल किशोर यादव, भदेश्वर मुखिया, शंभू प्रसाद सिंह, सहित कई अन्य सदस्यों ने भाग लिया। श्री सदगुरू महाराज की जय के जयघोष के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।