पूर्णिया : दिनांक- 02-05-2024 को श्री संजय कुमार, आयुक्त, मनरेगा – सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज जिले में क्रियान्वित मनरेगा योजना के प्रगति की समीक्षा से संबंधित बैठक प्रज्ञान भवन सभागार, पूर्णिया में की गई।
जिसमें संबंधित जिले के उप विकास आयुक्त / निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, जिला वित्त प्रबंधक, जिला अंकेक्षण प्रबंधक, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता के द्वारा भाग लिया गया।
ग्रामीण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के समन्वय से नदियों का जीर्णोद्धार एवं सुखी हुई नदी को फिर से चालु अवस्था में करने हेतु निदेशित किया गया। संबंधित जिला के उप विकास आयुक्त को निदेश दिया गया कि जल संसाधन विभाग के अभियंता एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक आहुत कराते हुए तत्संबंधी बैठक की कार्यवाही से विभाग को भी अवगत कराने का निदेश दिया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्य योजना को मानसुन प्रारंभ होने से पूर्व ही कार्य प्रारंभ करते हुए 30 जून, 2024 तक पूरा करने के लिए निदेशित किया गया।
मानव दिवस सृजन हेतु विभाग द्वारा पहली तिमाही के लिए जारी लक्ष्य से ज्यादा सृजित करने हेतु निदेश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि Rural Sporting facility के तहत् अपने-अपने प्रखंड में खेल मैदान, जो सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से आच्छादित हो। उदाहरण के तौर पर बताया गया कि बॉलीवोल कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, क्रिकेट मैदान, फुटबॉल मैदान, हायजंप, लोंग जम्प, जॉगिंग ट्रेक एवं बैडमिंटन कोर्ट आदि योजनाओं का चयन किया जाए। सभी प्रकार के चयनित योजनाओं का अंतराष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप बनाये जाने हेतु निदेशित किया गया।
जिला वित्त प्रबंधक एवं जिला अंकेक्षण प्रबंधक का दायित्व होगा कि वे प्रत्येक माह में सामग्री मद में एम०आई०एस० पर की गई प्रविष्टि के विपत्रों का सत्यापन हेतु रोस्टर तैयार कर भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे। Ongoing आँगनबाड़ी केन्द्र को शतप्रतिशत पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया। शत्त जीविकोपार्जन योजना में बनने लायक सभी पशु शेड को अविलंब पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। Deployment Of Mate एवं आधार सिडिंग में संबंधित तीनों जिला के सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए लक्ष्य को 31 मई, 2024 तक पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।