सहरसा/मधेपुरा /अजय कुमार : सिंडिकेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।जिसमे बीएनएमयू में संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के नाम पर चेयर की स्थापना और उनकी रचनाओं को हिंदी और मैथिली सिलेबस में शामिल करने पर सदन एकमत नजर आया।
सदन में लगातार इस मुद्दे को उठाने वाले सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने कहा संत लक्ष्मी नाथ गोसाई की रचनाओं को हिंदी एवं मैथिली सिलेबस में शामिल करने व उनके नाम पर चेयर स्थापना के मुद्दे को पूर्व विधायक संजीव झा के प्रेरणा से लगातार प्रमुखता से उठाया जिस पर सदन ने सर्वसम्मति से इस पर पहल करने और चेयर स्थापना हेतु सिंडिकेट ने एक छः सदस्यीय समिति का गठन मानविकी संकाय अध्यक्ष के नेतृत्व में बनाया है।
जिसमें पीजी हिंदी ,संस्कृत,मैथिली के विभागाध्यक्ष,सिंडिकेट सदस्य प्रो अरविंद कुमार,प्रभारी प्रधानाचार्य, आर एम कॉलेज को सदस्य बनाया है।कैप्टन गौतम ने कहा कि यह समिति सभी बिंदुओं पर अध्यन करते हुए चेयर स्थापना और उनकी रचनाओं को विषय में शामिल किए जाने के प्रारूप पर विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी चेयर की स्थापना इस क्षेत्र की एक बहुप्रतीक्षित मांग रही है। इसके पूरा होने से जहां संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की रचनाओं के संग्रह और अध्ययन का बीएनएमयू जहां एक बड़ा केंद्रबिंदु बनेगा। वहीं अपने अतीत से यहां के छात्रों को जुड़ने का सुअवसर भी प्रदान होगा।कैप्टन गौतम ने बीएनएमयू कुलपति और सदन के प्रति इस बिंदु पर पहल हेतु आभार जताया।