सहरसा/अजय कुमार :.मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे चरण में सात मई को चुनाव कराए जायेगें। जिसे देखते हुए सभी प्रत्याशी मैदान में घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर मतदाताओ को गोलबंद कर रहें है।हालांकि चुनाव मैदान में एनडीए एवं राजद उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार है। वही मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए आदर्श मिथिला पार्टी उम्मीदवार ई सुरेश्वर पोद्दार अथक प्रयास में लगे है।श्री पौद्दार गैस चुल्हा चुनाव चिन्ह पर मतदान करने के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान चला रहे है।
सुरेश्वर पोद्दार ने कहा कि मैने सरकार के ईजीनियर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा मे अनुभव के साथ आया हू।मेरे पास विगत चालिस वर्ष का अनुभव प्राप्त है जिसका लाभ जनता को अवश्य मिलेगा।उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य अलग मिथिला राज्य निर्माण कार्य है। अलग राज्य होने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।इसके लिए व्यापक रूप से रोडमैप तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत हर जिले में कल कारखाने लगाकर पलायन की समस्या का निराकरण किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में लगने वाली जाम की समस्या को भी अंडरपास बनाकर दूर किया जाएगा। वहीं पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिथिला राज्य निर्माण के लिए यहां के लोग काफी उत्सुक होकर मुझे अपना जन समर्थन दे रहे है जिससे मैं काफी उत्साहित हूं।इस अवसर पर श्रीकांत पोद्दार एवं पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि मिथिला एवं मैथिली को बढ़ावा देने के लिए अलग मिथिला राज निर्माण आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार सरकार के द्वारा जो बजट बनाया जाता है। इसका अधिकांश भाग मगध क्षेत्र में खर्च किया जाता है।जबकि मिथिला क्षेत्र को की अनदेखी की जा रही है। इसलिए आजादी के इतने वर्ष के बावजूद मिथिला वासी को आवश्यक मूलभूत सुविधा नही मिली है। इसके लिए इस बार आदर्श मिथिला पार्टी को वोट देने के लिए अपील किया जा रहा है।
इस मौके पर शंभू कुमार शिवनंदन पोद्दार सहित अन्य लोगों ने मिथिला राज्य गठन को अनिवार्य बताते हुए भाषा साहित्य व संस्कृति के आधार पर अलग राज्य निर्माण को अनिवार्य बताया।श्री पौद्दार ने बताया कि मिथिला के छोटे छोटे दल व सामाजिक संगठन को मिलाकर मिथिला डेमोक्रेटिक एलायंस बनाकर अलग राज्य निर्माण के लिए व्यापक संघर्ष किया जाएगा।
इस अवसर पर नजरे इमाम, सुनील पोद्दार,उमेश मेहरा,मोहम्मद असलम, पिंटू कुशवाहा, सौरभ कुमार, मोहम्मद मुमताज, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल राज, श्रीकांत पोद्दार,मणिकांत पोद्दार,चंदन कुमार, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, हर्ष पोद्दार, कंचन पोद्दार एवं विभा पोद्दार, शंभू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: