पूर्णिया/अरुण कु० सिंह : पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षण न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह और न्यायमूर्ति अरुण कुमार झा रविवार को पूर्णिया पधार रहे हैं। व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में नवनिर्मित सभागार एवम जिला अधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं के लिए नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन करेंगे।
इसे लेकर एक तरफ व्यवहार के न्यायाधीश गण एवं न्यायालयगण कर्मी जहां उत्साहित हैं तो वहीं अधिवक्ता संघ में भी सर गर्मी काफी तेज है। माननीय के स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है।